जो प्रतियोगी प्रयागराज ट्रेन या बस से जा रहे है वो कलम-किताब-कापी के साथ थाली-चम्मच बजाते हुए जायें... साथ में #one_day_one_shift_exam की तख्ती बोर्ड भी दिखाते जायें...
ताली और थाली की गूंज सिर्फ लोकसेवा आयोग गेट के सामने ही नहीं बल्कि पूरे यूपी तक जायें ताकि इसके ध्वनि की आवृत्ति सरकार में कंपकंपी ला दें...
सरकार और आयोग को दिखना चाहिए कि मनमानी नहीं चलेगी...
जो प्रतियोगी प्रयागराज नहीं जा पा रहे हैं वो अपने रूम या घर के सामने निकलकर कलम किताब के साथ ताली थाली बजायें और अपना अपना फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालें... किसी भी प्रकार की असभ्य भाषा और हिंसा से बचें...
– विश्व सुनामी जागरूकता दिवस जापान की पहल के बाद से मनाया जा रहा है। – पहला विश्व सुनामी जागरूकता दिवस पांच नवंबर 2016 को विश्वभर में मनाया गया। – संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 22 दिसंबर 2015 को इसकी घोषणा की थी
Explanation:अनुच्छेद 350-क के अनुसार, प्रत्येक राज्य और राज्य के भीतर प्रत्येक स्थानीय प्राधिकारी भाषायी अल्पसंख्यक वर्गों के बालकों को शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था करने का प्रयास करेगा और राष्ट्रपति किसी राज्य को ऐसे निदेश दे सकेगा, जो वह ऐसी सुविधाओं का उपबंध सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक या उचित समझता है।
Q.संविधान के किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था की गई है कि प्रत्येक राज्य शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था करने का प्रयास करेगा?