यूं ही नहीं मिलती राही को मंजिल,
एक जुनून सा दिल में जगाना होता है।पूछा चिड़िया से कैसे बना आशियाना?
वो बोली:
भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार
तिनका तिनका उठाना होता है।
अंदाजा ताकत का
लगाया जा सकता है,
हौसलों का नहीं।
सफ़लता के लिए लक्ष्य पर
ध्यान केंद्रित करना है,
बाधाओं पर नहीं।➡️𝐖𝐡𝐚𝐭𝐬𝐚𝐩𝐩 𝐜𝐡𝐚𝐧𝐧𝐞𝐥🌐
Join ➜ @Achhe_Vichaar🌺
Join ➜ @Achhe_Vichaar🌺