View in Telegram
हाँ हम बिहारी हैं --2 -------------------------- हाँ हम बिहारी हैं,हम चौकलेट की कोई वेराइटी नहीं जानते, पर तुम्हारे पसंद के रसगुल्ले खिला सकते है.... हाँ हम बिहारी है,तुम्हे अंग्रेजी में बतियाना पसंद है, पर हम हिंदी से तुम्हारा रूबरू करवा सकते है... हम तुम्हारे लिए क्रिसमस में संता क्लोज बन कर तो नहीं आ सकते,पर तुम्हारे लिए छठ का दौरा घाट तक पंहुचा सकते है... हाँ हम बिहारी है,ज़ब तुम एग्जाम से एक रोज पहले कुछ समझ नहीं पाते हम तुम्हे पूरा सेलेव्स दो घंटे में रटवा सकते है... हाँ हम बिहारी है,ये लिव इन की मोहब्बत हमारे वस की बात नहीं हाँ हम तुम्हे माँ सीता के त्याग का दर्पण दिखला सकते है.... हाँ हम बिहारी है,बिहारी शब्द को तुम अनपढ़ गवार समझते हो हम तुम्हे भगवान बुद्ध के ज्ञान का मार्ग दिखला सकते है.... हाँ हम बिहारी हैं, तुम हिंदी औऱ पंजाबी गानो पर ठुमके लगाते हो,हम भोजपुरी के गानो पर बिहार-उत्तरप्रदेश हिला सकते है... हाँ हम बिहारी हैं, हम थोड़े ज्यादा वाले बिहारी हैं!!!
Love Center - Dating, Friends & Matches, NY, LA, Dubai, Global
Love Center - Dating, Friends & Matches, NY, LA, Dubai, Global
Find friends or serious relationships easily