17 की उम्र से हैं सफेद बाल मेरे
मुझ से मत पूछो घर का हाल मेरे
अच्छा लगता है बात करके आईने से
बहुत मिलते हैं उस लड़के से ख्याल मेरे
बचपन से तलब है जन्नत की और
जहन्नुम के है अमाल मेरे
कम उम्र मेरी और ये धुएं का शौक़
यार सिगरेटों ने दबा दिए गाल मेरे
मुझको मौत आ जाए इस शायरी से पहले
वरना तकलीफ देंगे तुमको सवाल मेरे...!!
·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·